करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं
6 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1. सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को कितने भागों में बाँट दिया गया है – दो
2. संविधान का वह कौनसा अनुच्छेद है जिसे भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटा दिया गया है – अनुच्छेद 370
3. किस उत्पाद को BIS प्रमाणपत्र से नवाज़ा गया है – पश्मीना उत्पाद (BIS – Bureau of Indian Standards/भारतीय मानक ब्यूरो)
4. किस मंत्रालय द्वारा ‘संकल्प योजना’ शुरू करने की घोषणा की गयी है – कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (SANKALP – Skills Acquisition and Knowledge Awareness for Livelihood Promotion)
5. वह देश जिसने इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस संधि से हटने का फ़ैसला लिया है – अमेरिका (यह संधि संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ के बीच हुयी थी)
6. भारत के घरेलू बाज़ार को महत्त्वपूर्ण खनिजों की सप्लायई सुनिश्चित करने के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के कितने केंद्रीय प्रतिष्ठानों ने Khanij Bidesh India Ltd.-KABIL की स्थापना करने की घोषणा की – तीन (नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (Nalco), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) और मिनरल एक्सप्लोरेशन कंपनी लिमिटेड (MECL)
7. दुनियाभर में प्रतिवर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन कब किया जाता है – 1 से 7 अगस्त तक
8. किस भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा वारसा में खेली जा रही पोलैंड ओपन कुश्ती प्रतियोगिता में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया गया है – विनेश फोगाट
9. ‘जीवन अमर’ इंश्योरेंस प्लान किसके द्वारा लॉन्च किया गया है – भारतीय जीवन बीमा निगम
10. अमेरिका ने किस देश को “करेंसी मैनीपुलेटर” या ‘मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश’ घोषित किया है – चीन
11. किसकी अध्यक्षता में UGC की 542 वीं बैठक का आयोजन किया गया है – एन गोपालस्वामी
12. अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया – आतिश दाभोलकर
13. टी 20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन बना है – विराट कोहली
14. UGC ने भारत के सभी विश्वविद्यालयों को किस साहित्यिक चोरी रोधी (Anti-Plagiarism) सॉफ्टवेयर के सदस्यता देने की घोषणा की है – Urkund
15. किस राज्य में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) को लगभग 3,600 साल पहले की ग्रामीण बस्ती का पता चला है – ओडिशा (जल्लारपुर गाँव, कटक)
16. इसरो ने किस शहर में SSAM (Space Situational Awareness Control Centre)की स्थापना का निर्णय लिया है – बंगलुरु
17. मिस वर्ल्ड डाइवर्सिटी 2019 का खिताब किस भारतीय ने जीता है – नाज़ जोशी
18. ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना कितने राज्यों में शुरू की गई है – चार (गुजरात, महाराष्ट्र, तेलन्गाना, आंध्र प्रदेश)
19. किस देश की सरकार ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा शुल्क माफ कर दिया है – श्रीलंका
20. हाल ही में किस प्रसिद्ध पत्रकार का निधन हुआ है – कांति भट्ट
21. दक्षिण अफ़्रीका के किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया है –डेल स्टेन
22. आईआईटी दिल्ली में किसके द्वारा एक प्रौधयोगिकी प्रदर्शनी टेकएक्स का उद्ध्घाटन किया गया है – रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
23. क्यूआरएसएएम मिसाइल का पूरा नाम क्या है – क्विक रिएक्शन सरफ़ेस -टू -एयर – मिसाइल (DRDO द्वारा विकसित)
24. किस क्रिकेटर कमेंटेटर का हाल ही में निधन हुआ है – अनंत शीतलवाड
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें