करेंट अफेयर्स एक लाइन में 30 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

30  अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

1. किस स्कूल ने अंडर -14 सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2019 का खिताब जीता है – मिजोरम का सैदन सेकेंडरी विद्यालय

2. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 30 नवंबर, 2019 तक किस सहकारी बैंक का लाइसेंस बढ़ाया है –रुपया सहकारी बैंक लिमिटेड

3. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) वर्ल्ड्स सेफ सिटी इंडेक्स (SCI) 2019 में भारतीय शहर, मुंबई कौनसे स्थान पर है – 45 वाँ

4. गोरेवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर किस राज्य में स्थापित होगा – नागपुर, महाराष्ट्र

5. भारत की पहली स्वचालित बैटरी चार्जिंग एवं ई-बसों के लिए बदलते स्टेशन का उद्घाटन कहाँ किया गया है – अहमदाबाद, गुजरात

6. अप्रैल से जून में 10,900 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल कर किस टेलिकॉम कम्पनी ने भारती एयरटेल को पछाड़ा है – रिलायंस जियो

7. जम्मू एवं कश्मीर के लिए पाँच सदस्यीय मंत्री समूह (GoM) का गठन किसके द्वारा किया गया है – केंद्र सरकार

8. किस देश ने अपनी बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- पाकिस्तान

9. हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में पर्यटन स्थल गुलाबा में कितने फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा ‘स्काई साइकिलिंग ट्रैक’ बनाया गया है –9,000

10. पहली बार भारत में किस ऐतिहासिक स्मारक में बेबीफीडिंग रूम की सुविधा शुरु की गई है – ताजमहल

11. 29 अक्टूबर से किस सरकार द्वारा महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की योजना लागू किये जाने को मंजूरी दी है- दिल्ली

12. NRC सूची में नाम शामिल न होने की शिकायत करने हेतु असम में कितने ‘विदेशी न्यायाधिकरण’ (Foreigner Tribunals) बनाया गया  हैं –1000

13. संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री द्वारा  कितने राज्यों के 517 स्थानीय निकायों के लिये राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण हेतु एक एकीकृत अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली लॉन्च किया गया है-  छह

14. विश्व का कौन सा पहला देश है, जिसने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज़ (BSID) जारी किया है- भारत

15. 05 सितंबर को रूस में आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारत से किसे आमंत्रित किया गया है – नरेंद्र मोदी

16. भारतीय वायु सेना की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनने का गौरव किसे प्राप्त हुआ है – शालिजा धामी

17. किस राज्य सरकार ने राज्य सचिवालय में जींस एवं टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है – बिहार

18. गूगल कम्पनी द्वारा 2 वर्ष पहले लॉन्च किए गये जॉब एप्लिकेशन सिस्टम गूगल हायर किस वर्ष में बंद करने का ऐलान किया है – 2020

19. भारत के सभी बड़े एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ाने हेतु अगले वर्ष तक बॉडी स्कैनर लगाने की घोषणा किसके द्वारा की गयी है – नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो

20. भारत सरकार द्वारा पवन कपूर को किस देश का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है – संयुक्त अरब अमीरात

21. किस राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फ़ैसला किया है – छत्तीसगढ़

22. भारत का कौनसा पहला बैंक है जिसने करेंसी चेस्ट्स में नोटो की गिनती हेतु रोबोट लगाया है – आईसीआईसीआई बैंक

23. हाईकोर्ट के किस पूर्व जज दिल्ली हाईकोर्ट के आपीलीय प्राधिकरण कोर्ट का चेयरमैन चुना गया है – सुनील गौड़

24. एडीबी द्वारा नई प्रमुख पहल के समर्थन में भारत को अगले 3 वर्षों (2020-22) कितनी राशि गिरवी रखी जानी है – $ 12 बिलियन

25. वर्ष 2019 का 7 वां सामुदायिक रेडियो सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है – नई दिल्ली

26. ”कम्युनिटी एंगेजमेंट श्रेणी” के तहत 2019 के लिए सामुदायिक रेडियो के राष्ट्रीय पुरस्कारों में किस रेडियो समुदाय ने प्रथम पुरस्कार जीता है – अमा प्रिया पखला के लिए रेडियो नमस्कार

27. “लद्दाखी-किसान-जवान-विज्ञानमेला” के 26 वें संस्करण 29 अगस्त 2019 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया –राजनाथ सिंह

28. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा पीएमएवाई (शहरी) के लाभार्थियों को उज्जवला एवं  आयुष्मान भारत जैसी अन्य केंद्रीय योजनाओं की तह तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए अभियान को क्या नाम दिया गया है –अंगीकार अभियान

29. 2019 दुनिया के सुरक्षित शहरों के सूचकांक में कौन सा शहर प्रथम स्थान पर है- टोक्यो

30. एनपीए में A का क्या अर्थ है – एसेट

31. अगले 1 वर्ष के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – प्रमोद चंद्र मोदी

32. किस स्कूल ने अंडर -14 सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब 2019 जीता है –मिजोरम का सैदन सेकेंडरी विद्यालय

33. लागू विवादों के पीड़ितों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब पर मनाया जाता है -30 अगस्त

34. सुब्रतो कप किस खेल से संबंधित है –फुटबॉल

35. ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) का मुख्यालय कहाँ स्थित है – नई दिल्ली

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें