करेंट अफेयर्स एक लाइन में 29 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

29 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

 

1. किस समिति द्वारा केवल विशेष परिस्थितियों में आरबीआई द्वारा केंद्र सरकार को अंतरिम लाभांश हस्तांतरित करने का सुझाव दिया है- बिमल जालान समिति

2. इंडिया चाइल्ड वेल-बींग इंडेक्स में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है- केरल

3. केरल राज्य के ऑल-राउंडर जलज सक्सेना फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 6,000 रन बनाने एवं कितने विकेट लेने वाले ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बने हैं, जो राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं – 300 विकेट

4. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने टीबी एवं किस बीमारी के लिये 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की सार्वभौमिक जाँच हेतु एक कार्यक्रम शुरू किया है- कुष्ठ रोग (Leprosy)

5. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने राज्य में जितने विश्विद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई – 50

6. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉस्को में भारतीय दूतावास में किस महापुरुष की प्रतिमा का अनावरण किया है – महात्मा गांधी

7. वनडे इंटरनैशनल में सबसे तेज़ी से 50 विकेट लेने वाले किस देश के स्पिनर अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है- श्रीलंका

8. 12वें इंडिया सिक्योरिटी शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में किस स्थान पर किया गया है – नई दिल्ली

9. किस खिलाड़ी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है- मेजर ध्यानचंद

10. संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय एम्बेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- पवन कपूर

11. 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में कहाँ मनाया जाता है- भारत

12. किस राज्य सरकार द्वारा “10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट – हर रविवार, डेंगू पर वार” नामक पहल शुरू करने का फ़ैसला किया है- दिल्ली

13. परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है – 29 अगस्त

14. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 2 अगस्त, 2019 को किन दो देशों के  पारंपरिक चिकित्सा पद्धति एवं  होम्योपैथी के क्षेत्र में एक समझौते  पर हस्ताक्षर किए हैं- भारत एवं  गिनी

15. जल शक्ति अभियान (JSA) को नम्बर 1 बनाने के लिए किस शहर के नागरिकों ने तेजी से कदम उठाया है- इंदौर मध्य प्रदेश

16. विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया है- मास्को, रूस

17. महात्मा गांधी सड़क जीर्णोद्धार स्मारक पट्टिका का उद्घाटन कहां किया गया है – एंटानानारिवो, मेडागास्कर

18. पत्रकारिता में उत्कृष्टता हेतु कलिंग-एफसीसी अवार्ड्स में वर्ष 2019 का टेलीविजन पत्रकार कौन जीता है – रजनी वैद्यनाथन

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें