करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
28 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1. आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के किस तेज गेंदबाज ने सातवाँ स्थान हाशिल किया हैं- जसप्रीत बुमराह
2. भारतीय रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस एवं गतिमान एक्सप्रेस में कितने फीसदी किराया कम करने की योजना को लागू करने का फ़ैसला किया है – 25 फीसदी
3. वार्षिक वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख तीन महीने से बढ़ाकर कितने तारीख तक कर दिया है- 30 नवंबर
4. वह सरकारी संगठन जो ई – निरीक्षण प्रणाली शुरू करने वाला है – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)
5. रिज़र्व बैंक ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पशुपालन एवं मछली पालन में लगे किसानो को 2 लाख रुपए तक के अल्पकालिक ऋण पर कितने प्रतिशत व्याज सब्सिडी देने की घोषणा की है – 2 प्रतिशत
6. कौनसा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र ऋणी में बीएमएल मुंजाल अवार्ड फ़ोर बिज़नेस एक्सिलेंस थ्रू लर्निंग एंड डेवलोपमेंट पुरस्कार विजेता है – भारतीय लघु उद्धयोग विकास बैंक (सिडबी)
7. जीवन गौरव श्रेणी 2018 के लिए तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार किसने जीता है – वांगचुक शेरपा
8. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को कितने फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है- 10 फीसदी
9. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने किस मंत्रालय के साथ एड्स के प्रसार को रोकने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
10. डंपा बाघ अभयारण्य को क्लाउडेड लेपर्ड के अध्ययन स्थल के रूप में चुना गया है यह भारत के किस राज्य में स्थित है – मिज़ोरम
11. भारतीय तीरंदाज कोमालिका बारी ने विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के रिकर्व कैडेट वर्ग के फाइनल में किस देश की सोनोदा वाका को हराकर स्वर्ण पदक जीता है – जापान
12. भारतीय रिजर्व बैंक की बिमल जालान समिति ने संशोधित आर्थिक पूंजी नियम की कितने वर्ष में समीक्षा करने की सिफारिश की है- पांच साल
13. भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा किसको संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है – पवन कपूर
14. तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार-2018 के लिए किस आईपीएस (IPS) अधिकारी का चयन हुआ है- अपर्णा कुमार
15. किस स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम किया गया है –फ़िरोज़ शाह कोटला
16. किस राज्य सरकार शिक्षा एवं नौकरी के क्षेत्र में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूपसे कमज़ोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फ़ैसला किया है – छत्तीसगढ़
17. मानव संसाधन एवं विकास मंत्री ने स्कूली शिक्षा के लिए कौनसा पोर्टल लाँच किया है –‘शगुन’
18. भारत के किस शहर में 700 करोड़ की लागत का दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया गया है – अहमदावाद
19. स्मार्टफ़ोन ब्राण्ड वनप्लस ने आने वाले तीन वर्षों में भारत में कितने करोड़ रुपए निवेश करने का फ़ैसला किया है –1000 करोड़
20. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान ने पीसीबी की क्रिकेट कमेटी के पद से स्तीफ़ा दिया है – मिस्बाह -उल – हक़
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें