करेंट अफेयर्स एक लाइन में 27 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

27 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

  1. 7वें “कम्युनिटी रेडियो सम्मेलन” का आयोजन किस शहर में किया जाएगा – नई दिल्ली

2. भारत की किस पहली महिला डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हुआ है – कंचन चौधरी भट्टाचार्य

3. भारत के प्रधानमंत्री ने किस देश में 200 साल पुराने श्रीकृष्ण मंदिर के लिए 4.2 मिलियन डॉलर की पुनर्विकास परियोजना का शुभारंभ किया है – बहरीन

4. किस देश ने जून 2020 तक देश से सभी शांति सैनिकों को वापिस बुलाए जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया है- सूडान

5. किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जितने में कामयाबी हासिल की है- सुमित नागल

6. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने किस वस्तु को विमानों में ले जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है- एप्पल मैकबुक

7. किस हॉलीवुड कलाकार के एनजीओ अर्थ अलायन्स ने अमेज़न वर्षावन में लगी आग पर काबू पाने हेतु 5 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता दी है – लियोनार्डो डीकैप्रियो

8. केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा किस पूर्व सतर्कता आयुक्त की अध्यक्षता में बैंकिंग धोखाधड़ी हेतु  सलाहकार बोर्ड (Advisory Board for Banking Frauds) का गठन किया गया  है- टी.एम. भसीन

9. अभ्रक खनन क्षेत्र में 6-14 वर्ष की आयु वर्ग के 5000 से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित हैं यह सर्वे किस आयोग द्वारा किया गया है – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

10. मंगल ग्रह के बाद अब वैज्ञानिक किस ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की तलाश कर रहें हैं- बृहस्पति ग्रह

11. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे देशों में सबसे अधिक अवार्ड पाने वाले भारतीयों में किस स्थान पर है – पहले

12. प्रधानमंत्री की बहरीन यात्रा के दौरान बहरीन की सरकार ने भारत के कितने क़ैदियों की सज़ा माफ़ कर दी है – 250

13. टेनिस के चौथे एवं 139 वर्ष पुराने टूर्नामेंट युएस ओपन की शुरुआत किस शहर में हुयी है – न्यूयार्क

14. देश के नागरिकों एवं क्षात्रों को रोज़ाना जीवन में शारीरिक गतिविधि/ खेल को विकिसित करने हेतु प्रधानमंत्री कब फ़िट इंडिया मूवमेंट की उद्ध्घाटन करेंगे – 29 अगस्त

15. राष्ट्रीय पक्षी विषविज्ञान केंद्र की स्थापना किस शहर में हुयी है – कोइम्बटूर

16. इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) इंडिया कांगेस 2019 का आयोजन किस शहर में हुआ है – बंगलुरु

17. 2019 इंडो-पैसिफिक चीफ्स ऑफ़ डिफेन्स कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगा – बी.एस. धनोआ

18. नासा किस व्यक्ति के ख़िलाफ़ बाहरी अंतरिक्ष में किए पहल अपराध की जाँच कर रहा है – ऐनी मैकक्लेन(अंतरिक्ष यात्री )

19. बहरीन के किस राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन ऑर्डर से सम्मानित किया है – राजा हमद बिन ईसा अल ख़लीफ़ा

20. द ट्रूथ अबाउट आस – पॉलिटिक्स आफ इन्फ़र्मेशन फ़्रोम मनु टू मोदी नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है – संजय चक्रवर्ती

21. बीडब्ल्यूएफ विश्वचैंपियनशिप 2019 में पुरुष एकल अंतिम के विजेता कौन है – केंटो मोमोता (जापान)

22. दिल्ली के उपराज्यपाल का नाम –अनिल बैजल

23. महिला सुरक्षा हेतु क्युआर कोड योजना (हिम्मत प्लस) की शुरुआत कहाँ पर हुयी है – दिल्ली

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें