करेंट अफेयर्स एक लाइन में 25 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

25 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

 

  1. करूर वैश्य बैंक का मुख्यालय कहाँ है- तमिलनाडु

2. वेंकटेश प्रसाद एवं मोहम्मद शमी का रिकार्ड तोड़कर टेस्ट में कौन सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज़ बना है – जसप्रीत बुमराह

3. पूर्व वित्त मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का कितने वर्ष की आयु में निधन हुआ है – 66 वर्ष

4. किस भारतीय राजनेता को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर आर्डर आफ ज़ायद सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

5. भारत की राष्ट्रीय डोप टेस्ट लैबरेटरी को वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी द्वारा कितने महीने के लिए ससपेंड कर दिया गया है 6 महीने

6. तम्बाकू उत्पादों पर चेतावनी के लिए नई अधिसूचना किसके द्वारा जारी की गयी है -केंद्र सरकार

7. एक प्रेस कांफ़्रेंस के द्वारा किसने विदेशी एवं घरेलू निवेशको पर सरचार्ग हटाने का फ़ैसला किया है –निर्मला सीतारमण

8. डीआरडीओ भवन में आयोजित एक समारोह के आयोजन में किसने भारतीय सेना को मोबाइल मेटालिक रैंप वहन क्षमता 70 मिट्रिक टन का डिज़ाइन दिया है – डीआरडीओ

9. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज़ी का कोच किसे नियुक्त किया गया है –विक्रम राठौर

10. भारत ने विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है – कांस्य

11. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को किस राज्य का राज्यसभा सदस्य चुन लिया गया है- राजस्थान

12. फर्नीचर का कारोबार करने वाली स्वीडन की प्रमुख कंपनी IKEA ने भारत में किस स्थान पर अपना ऑनलाइन स्टोर खोला है- मुंबई

13. “फिट इंडिया मूवमेंट” पर सरकार को सलाह देने के लिए बनाई गई समिति का प्रमुख कौन है – किरन रिजीजू

14. किस शहर / केन्द्र शासित प्रदेश में पहली बार विश्व युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ है – नई दिल्ली

15. समग्र जल प्रबंधन सूचकांक में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है- गुजरात

16. रेलवे स्टेशन के 150 साल पूरे होने पर बांद्रा स्टेशन के हेरिटेज डाक टिकट का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है – शाहरुख़ खान

17. किस देश ने आर्कटिक में दुनिया का पहला तैरता हुआ परमाणु रिएक्टर लॉन्च किया है –रसिया

18. 50 टेस्ट विकेट जीतने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं- जसप्रीत बुमराह

19. विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप किस शहर में आयोजित हुई है – मैड्रिड

20. किस प्लेटफॉर्म ने अपने Its no matter where I am #IAMINDIAN ’अभियान के दौरान भारतीय ध्वज लहराते हुए लोगों का सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो एल्बम बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जीता है- Likee

21. स्पेन की मुद्रा क्या है- युरो

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें