करेंट अफेयर्स एक लाइन में 23 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

23 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

1. अब्दुल्ला हमदोक ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है – सूडान

2. भारत – जाम्बिया व्यापार मंच 2019 कहाँ पर आयोजित किया गया है – नई दिल्ली

3. किस देश ने राकेट में “फेडोर” नाम का रोबोट  अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए भेजा है- रूस

4. “बिग बिलियन स्टार्टअप: द अनटोल्ड फ्लिप्कार्ट स्टोरी” पुस्तक के लेखक का क्या नाम है – मिहिर दलाल

5. पुश्किन मैडल 2019 किस भारतीय प्रोफेसर को प्रदान किया गया है – प्रोफेसर मीता नारायण

6. “डिजिटल तेलंगाना” के लिए तेलंगाना सरकार द्वारा किस कंपनी के साथ समझौता किया है – गूगल इंडिया

7. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निशुल्क औषधि योजना क्रियान्वयन में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है –राजस्थान

8. 2019 में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में फोर्ब्स के अनुसार, किस अभिनेता को चौथा स्थान मिला है – अक्षय कुमार

9. केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य में सुअर पालन विकास परियोजना (Piggery Development Project) की शुरुआत की जाएगी – मेघालय

10. गृह मंत्रालय ने पर्वतारोहण एवं ट्रेकिंग के लिये जम्मू एवं  कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा सिक्किम में स्थित कितने पर्वत चोटियों को खोलने का ऐलान किया है – 137

11. किस देश में प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Abdalla Hamdok) की नई सरकार सत्ता में आई है- सूडान

12.सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व जस्टिस ने फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश की शपथ ली है – मदन बी. लोकुर

13.आतंक रोधी अभियान के तहत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (अक्टूबर 2019) में होने वाली बैठक में किस देश को ब्लैकलिस्ट करने जा रही है- पाकिस्तान

14. भारतीय महिला हॉकी टीम ने किस देश के हॉकी टीम को हराकर ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता का खिताब जीता है – जापान

15.किस देश के चुनाव आयोग ने भारत के चुनाव आयोग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है – जाम्बिया

16.”प्लास्टिक फ्री रेलवे” करने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय द्वारा रेल परिसरों में 50-माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक के एकल-उपयोग को प्रतिबंधित करने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा क्या समय-सीमा निर्धारित की गई है- 2 अक्टूबर 2019

17.वर्मम विज्ञान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया – चेन्नई, तमिलनाडु

18. सेना के जवानों को गुणवत्तापूर्ण आवास प्रदान करने हेतु किस संगठन ने भारतीय सेना के सेना कल्याण आवास संगठन (AWHO) के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया है – टाटा रियल्टी एंड  हाउसिंग

19. किस भारतीय प्रतिनिधि ने हाल ही में नेपाल का दौरा किया है – सुब्रह्मण्यम जयशंकर

20. 5 वीं भारत- नेपाल संयुक्त आयोग 2019 की बैठक कहाँ आयोजित की गई है –काठमांडू नेपाल

21. भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) द्विपक्षीय 2 + 2 अंतर्वैयक्तिक बैठक कहाँ आयोजित हुयी है –कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस)

22. किस देश ने महिलाओं को पुरुष अभिभावक की अनुमति के बिना विदेश यात्रा की अनुमति प्रदान की है- सऊदी अरब

23. किस जीवन बीमा कंपनी ने भारत भर में सरकार द्वारा संचालित स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन अभियान में योगदान देने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ भागीदारी की है- भारती एक्सा लाइफ इश्योरेंश

24. किस संगठन ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन (डीएचएफएल) से लंबित 600 करोड़ रुपये की वसूली के लिए एक निकास विकल्प का प्रयोग करने की अनुमति प्रदान की है – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)

25. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस के अनुसार वर्ष 2019 के लिए भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) क्या है- 2%

26. टाइम पत्रिका 2019 के अनुसार किन भारतीय स्थानों को “दुनिया की सबसे बड़ी जगहों”  की सूची में दिखाया गया है – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गुजरात सोहो हाउस, मुंबई

27. प्रतिष्ठित क्लार्क आर बाविन वन्यजीव कानून प्रवर्तन 2019 पुरस्कार किसने जीता है –विवेक मेनन

28. किस देश में “बावर -373” नामक अपनी वायु रक्षा प्रणाली शुरू की गयी है –ईरान

29. कौन सा संगठन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अगले पांच वर्षों तक (2023) तक का शीर्षक प्रायोजक बना है –पेटीएम

30. भारत का नया बल्लेबाजी कोच किसे नियुक्त किया गया है –विक्रम राठौर

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें