करेंट अफेयर्स एक लाइन में 22 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

22 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

1. Wildlife Trade Monitoring Network “TRAFFIC” का मुख्यालय कहाँ है- कैंब्रिज (यूनाइटेड किंगडम)

2. BCCI ने पांच वर्ष के लिए टाइटल स्पांसरशिप अधिकार किस कंपनी को दिया है- पेटीएम

3. भारत एवं लिथुआनिया ने किस क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है – कृषि एवं  संबद्ध क्षेत्र  तथा सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम-2019-21

4. कोलैबोरेटिव क्लीन एयर पॉलिसी सेंटर (Collaborative Clean Air Policy Centre) द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, किस देश में वायु प्रदूषण का सबसे प्रमुख कारण घरों में ठोस ईंधन जलाना से है- भारत

5. हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल परिवार हेतु पारिवारिक आय की सीमा को 10,000 से बढ़ाकार कितना करने की घोषणा की है-15,000

6. भारत के किस पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है-पी. चिदम्बरम

7. कैबिनेट सचिव पद पर किसे नियुक्त किया गया है– राजीव गौबा

8. किस राज्य सरकार द्वारा सरकारी वाहनों के लिए महिला ड्राईवरों की भर्ती केकी अनुमति प्रदान की गयी है- केरल

9. किस राज्य के हाई कोर्ट द्वारा राज्य में डीजे बजाने पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला सुनाया गया है-  उत्तर प्रदेश

10. अमेरिका के विदेश मंत्रालय द्वारा किस देश को ‘एफ-16’ युद्धक विमान बेचे जाने की मंजूरी दे दी गयी है- ताइवान

11. भारत एवं जाम्बिया ने  रक्षा सहित कारोबार एवं निवेश संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कितने सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है – छह

12. केंद्र सरकार द्वारा किसे रक्षा सचिव किसे नियुक्त किया गया है- अजय कुमार

13. किस बैंक ने प्रोसेसिंग फ़ी माफ़ करने एवं प्री अप्रूव्ड डिजिटल लोन को लेकर कई घोषणाएँ की है – स्टेट बैंक आफ इंडिया

14. किसने डीएलएफ के चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दिया है – केपी सिंह

15. सभी अर्धसैनिक बलों के सभी रैंक के कर्मियों के लिए सेवा निवृत्ति की आयु 60 वर्ष किसके द्वारा निश्चित की गयी है – केंद्र सरकार

16. प्राथमिक स्तर पर लर्निंग में सुधार हेतु नई दिल्ली में शुरू किए गए दुनिया के सबसे बड़े शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को क्या नाम दिया गया है – स्कूल प्रमुखों एवं शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय समग्र उन्नति पहल (NISHTHA)

17. पर्यटन मंत्री (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा घोषित नई वीजा योजना को क्या नाम दिया गया है – पाँच वर्ष (5 Year)

18. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कितने सतर्कता सेल को मंजूरी दी है – 2

19. राज्य छत सौर सूचकांक 2019 (SARAL) में कौन सा राज्य शीर्ष पर है – कर्नाटक

20. भारत लिथुआनिया व्यापार मंच 2019 कहाँ पर आयोजित किया गया – विनियस, लिथुआनिया

21. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) के साथ क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर ई-जनादेश की प्रोसेसिंग के लिए अधिकतम सीमा क्या निर्धारित की है- Rs 2,000

22. किस सामान्य बीमा कंपनी ने अपने  ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड बीमा की पेशकश करने के लिए ZestMoney के साथ भागीदारी की है- एको जनरल इंश्योरेंसकिस


23. किस बैंक ने विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों को एक सहज भुगतान समाधान देने के लिए सह-ब्रांडेड बहु-मुद्रा विदेशी मुद्रा यात्रा कार्ड लॉन्च करने के लिए BookMyForex एवं  Visa के साथ साझेदारी की है- यस बैंक

24. अमेज़ॅन ने दुनिया में अपने सबसे बड़े परिसर (9 एकड़) का उद्घाटन कहाँ किया है – हैदराबाद, तेलंगाना

25. कैबिनेट सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – राजीव गौबा

26. किस संस्था ने मैंग्रोव वन, सुंदरवन की रक्षा के लिए डिस्कवरी इंडिया एवं पश्चिम बंगाल सरकार के साथ भागीदारी की है – वर्ल्ड वाइड फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) भारत

27. हॉकी ओलंपिक टेस्ट इवेंट 2020 कहाँ आयोजित किया जाएगा – टोक्यो, जापान

28. नई दिल्ली में ‘द डायरी ऑफ मनु गांधी’ (1943-44) नामक पुस्तक किसने लॉन्च की है – प्रहलाद सिंह पटेल

29. वर्मम विज्ञान पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है – चेन्नई

30. “ओप-ब्लू फ्रीडम” किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है- स्कूबा डाइविंग

31. फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) के सदस्य कुल कितने द्वीपीय देश हैं- 14

32. किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने ‘Quality Unknown: The Invisible Water Crisis’ नामक रिपोर्ट जारी की है- विश्व बैंक

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें