करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
21 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- किस रेलवे स्टेशन को ग्रीन प्लेटिनम रेटिंग से सम्मानित किया गया है – सिकंदराबाद
2. किस देश की 31 मुख्य कम्पनियों ने कचरे की समस्या से निपटने हेतु एशिया का अनूठा वेंचर लॉंच किया है – भारत
3. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की है – ग्रेटर नॉएडा
4. भारत के पहले ट्रांस आर्ट फेस्टिवल ‘वर्णपकित्त-2019’ का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा – केरल
5. सुर्ख़ियों में रहा गन्दन तेगचेनलिंग मठ किस शहर में स्थित है – उलानबातर
6. महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर लिखी गयी पुस्तक ‘बीइंग गांधी’ के लेखक कौन है –पारो आनंद
7. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा बनायी गयी नई पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप स्कीम ‘NEAT’ किस क्षेत्र से सम्बंधित है – शिक्षा
8. किस टेक कंपनी ने ‘डिजिटल पेमेंट अभियान’ हेतु केंद्र सरकार के साथ समझौता किया है – गूगल
9. इकोनामिक ग्रोथ बढ़ाने के उद्देश्य से घरेलू कम्पनियों का कारपोरेट टैक्स 30 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया गया है – 22 प्रतिशत
10. विश्व भर में 31 सितम्बर को कौनसा दिवस मनाया जाता है – अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस
11. एक्सेसिबल इंडिया कैंपेन (ACI) का उद्देश्य क्या है – पूरे देश में दिव्यांगजनो के लिए बाधा मुक्त एवं अनुकूल वातावरण बनाना
12. दिल्ली पुलिस द्वारा हाल ही में शुरू किए गया तत्पर ऐप किससे सम्बंधित है – बुज़ुर्गों की सुरक्षा
13. एमएनआरई ने पेससेटर फंड कार्यक्रम के दूसरे दौर में कितनी परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया है – चार
14. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीमित ओवरों के प्रारूप (वनडे और टी-20) में दो हैट्रिक हासिल करने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन हैं – मेगन स्कट
- Which railway station has been awarded green platinum rating – Sikandrabad
2. Which country’s 31 major industry companies has launched a unique Asia venture to tackle the waste problem – India
3. Union Home Ministry has announced the establishment of a National Police University in which city of Uttar Pradesh – Greater Noida
4. India’s first Trans Art Festival “Varnpakit-2019” to be held in which state –Kerala
5.The city in which the “Gandan Tegchenling Math” , which was in spotlight, is located –Ulaanbaatar
6. Who is the author of the book ‘Being Gandhi’, written on the occasion of the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi –Paro Anand
7. Newly formed Public-Private Partnership Scheme ‘NEAT’ by the Union Ministry of Human Resource Development is related to which area- Education
8. Which tech company has entered into an agreement with the central government for the ‘digital payment campaign’ – Google
9. What percentage of corporate tax of domestic companies has been reduced from 30 per cent in order to increase economic growth – 22 per cent
10. Which Day is celebrated around the world on September 31 – International Day of Peace
11. What is the objective of the Accessible India Campaign (ACI) – to create a barrier free and conducive environment for persons with disabilities across the country .
12. Recently launched Tatpar App by Delhi Police is related to – Protection of the Senior Citizen
13. MNRE has awarded grant to how many projects in the second round of the PACEsetter Fund Program – four
14. Who is the first female cricketer to score two hat-tricks in the limited overs format (One Day and T20) in international cricket – Megan Schutt
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें