करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
20 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- स्वास्थय बीमा योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत 01 वर्ष में कितने लोगों का फ्री में इलाज करने का आँकड़ा सामने आया है- 45 लाख लोग
2. श्रीलंका के किस बॉलर को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन हेतु 01 साल के लिए बैन किया गया है- अकिला धनंजय
3. 5वें अंतर्राष्ट्रीय रामायण उत्सव का आयोजन किस शहर में किया गया है – नई दिल्ली
4. किस योजना के अंतर्गत जुलाई 2019 में, 1.69 बिलियन डॉलर का अब तक का उच्च मासिक प्रवाह दर्ज हुआ है- उदारीकृत प्रेषण योजना
5. बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के निर्देशन के लिए प्रसिद्ध किस निर्देशक का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया- श्याम रामसे
6. भारत, सिंगापुर एवं थाईलैंड के बीच होने वाले त्रिपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास को क्या नाम दिया गया है- SITMEX-19
7. भारतीय नौसेना को मज़गांव डॉक लिमिटेड द्वारा सौंपी गई पनडुब्बी का क्या नाम है- आईएनएस खंडेरी
8. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रथम विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है -17 सितंबर
9. जिस राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य कर दिया गया है– उत्तराखंड सरकार
10. किस राज्य ने वनों के निकटवर्ती क्षेत्रों में जंगली जानवरों के प्रवेश निषेध करने हेतु बायो-फेंसिंग के प्रयोग का फैसला किया है- उत्तराखंड
11. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST बैठक से पहले किस टैक्स पर छूट देने की घोषणा की है – कॉरपोरेट टैक्स
12. भारत के किन दो पहलवानों ने 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है- बजरंग पुनिया एवं रवि कुमार
13. इसरो ने गगनयान प्रोजेक्ट हेतु किस संगठन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं – DRDO
14. Acadmie des beaux-arts Photography Award – William Klein पुरस्कार हेतु किस भारतीय फोटोग्राफर को नामित किया गया है- रघु राय
15. किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट ऑफ़ ओरिजिन जारी करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म की सुविधा लांच की गयी है- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
16. इंटर्नैशनल इंडियन फ़िल्म एकेडमी अवार्ड्स (आइफ़ा) द्वारा किस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है – राज़ी
17. ट्राई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार फिर से सबसे अधिक एक्टिव सब्सक्राइबर वाली टेलीकाम कम्पनी कौनसी है – वोडाफ़ोन – आइडिया
18. ई सिगरेट जिसे भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है का अविष्कार किसे किया था – हर्बर्ट ए० गिल्बर्ट
19. दिनेश मोंगिया किस खेल से सेवानिवृत हुए है – क्रिकेट
20. आम आदमी पार्टी के किस विधायक की विधानसभा से सदस्यता रद्द कर दी गयी है – अलका लाम्बा
21. झारखण्ड से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार हाल ही में किस पार्टी में शामिल हुए है – आम आदमी पार्टी
22. 20वें आइफा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसे एवं किस फ़िल्म के लिए दिया गया है- रणवीर सिंह (पद्मावत)
23. क्यूएस ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी द्वारा जारी रैंकिंग में भारत के किन दो संस्थानों को टॉप 200 में जगह हासिल हुयी है- आईआईटी दिल्ली एवं डीयू
24. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए पीएफ पर ब्याज 8.55% से बढ़ाकर कितना देने की घोषणा की गयी है – 65 प्रतिशत
25. 20वाँ आइफा अवार्ड्स का कार्यक्रम कहाँ पर आयोजित किया जा रहा है – मुंबई
26. मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुभारम्भ की गयी है- उत्तराखंड
27. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रेस सचिव किसे नियुक्त किया गया है – पत्रकार अजय कुमार सिंह
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें