करेंट अफेयर्स एक लाइन में 20 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

20 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

1. किस मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय संसाधन दक्षता नीति (एनआरईपी) 2019 पर मसौदा जारी किया गया है – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC)

2. किस अधिनियम के तहत, राष्ट्रीय संसाधन दक्षता प्राधिकरण (NREA) गठित किया जाएगा – पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986

3. उस समिति के प्रमुख का नाम बताइए, जो अपनी रिपोर्ट निर्मला सीतारमण को सौंपती है तथा आयकर अधिनियम को एक नए प्रत्यक्ष कर कोड (डीटीसी) से बदलने का सुझाव देती है – अखिलेश राजन

4. भारत के साथ किस देश का समझौता ज्ञापन अपने सिविल सेवकों हेतु प्रशिक्षण एवं  क्षमता निर्माण कार्यक्रम पर काम करता है- मालदीव

5. हाल ही में खबरों में रहे UDAY में U ‘का क्या अर्थ है – उत्कृष्ट

6. दूसरे लक्जरी डबल-डेकर उदय (उत्कर्ष डबल-डेकर वातानुकूलित यात्री) एक्सप्रेस किन शहरों के बीच चलायी जाएगी – विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा

7. केंद्रीय गृह मंत्री के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की संशोधित सेवानिवृत्ति आयु क्या है – 60 साल

8. सूचना प्रबंधन एवं विश्लेषण केंद्र (IMAC) एवं  सूचना संलयन केंद्र-हिंद महासागर क्षेत्र (IFC-IOR) के कामकाज का दौरा एवं  समीक्षा किसके द्वारा की गयी – राजनाथ सिंह

9. किस संस्थान ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय सौर मिशन के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईईएस) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं – श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय Shri Mata Vaishno Devi University (SMVDU)

10. सौर ऊर्जा द्वारा 100 GW का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कौन सा वर्ष निर्धारित किया गया है – 2022

11. भारत एवं चीन के रक्षा मंत्रालयों के बीच संयुक्त कार्य समूह (JWG) कहाँ आयोजित किया गया है – बीजिंग, चीन

12. हैंड-इन-हैंड (HiH) सैन्य अभ्यास में कौन से दो देश भाग लेते हैं- भारत एवं चीन

13. 2019 दक्षिण एशियाई वर्तनी बी प्रतियोगिता किसने जीती – नवनीत मुरली

14. किस प्रसारण कंपनी ने कहा है कि वह पूर्व एंकर नीलम शर्मा की स्मृति में नीलम शर्मा तेजस्विनी पुरस्कार ’एवं अच्युतानंद साहू पुरस्कार’ नाम से 2 पुरस्कार पेश करेगी- प्रसार भारती

15. 20 अगस्त 2019 को वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के नए एमडी (प्रबंध निदेशक) एवं सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – रविंदर टक्कर

16. किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन एवं बिक्री पर प्रतिबंध के प्रवर्तन को मजबूत करने हेतु  निकोटीन को “क्लास ए जहर” के रूप में वर्गीकृत किया है – कर्नाटका

17. किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने दो अलग एवं विशेष झिल्ली का आविष्कार किया है जो कठोर परिस्थितियों में भी तेल एवं  पानी को अलग कर सकते हैं- IIT गुवाहाटी

18. दूसरे ग्रह का नाम बताइए जो पृथ्वी से लगभग 63 प्रकाश वर्ष दूर है, जिसे खगोल विज्ञानियों ने इंस्टीट्यूट फॉर प्लेनेटरी साइंसेज एंड एस्ट्रोफिजिक्स, ग्रेनोबल, फ्रांस (आईपीएजी) से खोजा है – B Pictoris c

19. 3 नेशन का कप 2019 कहाँ आयोजित किया गया – सर्बिया

20. नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे ऊपर कौन है – विराट कोहली

21. डोलो -650 बैंगलोर कप ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट 2019 किस टीम ने जीता है- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

22. 19 अगस्त, 2019 को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के मानद आजीवन सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – मिशेल जॉनसन

23. किस भारतीय क्रिकेटर के जीवन काल प्रतिबंध को सात साल के प्रतिबंध में बदला गया था  जो 2020 तक समाप्त हो जाएगा – एस० श्रीनाथ

24. 20 अगस्त को सदभावना दिवस (सद्भाव दिवस) के रूप में किसकी जयंती मनाई जाती है – राजीव गांधी

25. विश्व मच्छर दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 20 अगस्त

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें