करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
18 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- किस देश ने कजाखिस्तान में आयोजित अंडर -12 एशियाई टेनिस टीम चैम्पियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक जीता है – इंडिया
2. साओ पाओलो, ब्राज़ील में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर मंत्रिस्तरीय बैठक 2019 (BASIC, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत एवं चीन) के 28 वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया- प्रकाश जावेडकर
3. भारत सरकार एवं ट्राईफ़ेड द्वारा कहाँ के पोलो ग्राउंड में 9 दिवसीय आदि महोत्सव का आयोजन किया गया है – लेह – लद्दाख
4. किसके द्वारा लोगों को समर्थ बनाने हेतु 16 राज्यों के साथ एक एमओयू साइन करके समर्थ योजना की शुरुआत की गयी है – केंद्र सरकार
5. कौनसा एनीमेशन स्टूडियो एक वर्ष में 100 करोड़ से ज़्यादा कमायी करने एवं 5 फ़िल्में रिलीज़ करने वाला दुनिया की पहला स्टूडियो बना है –डिज़्नी
6. अवार्ड समिति ने पैरलिंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी दीपा मालिक को किस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा -खेल रत्न
7. अवार्ड समिति द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के किस आलराउंडार खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा – रविंद जडेजा
8. भारत की महिला तेज़ धाविका दुती चंद ने पाँचवी इंडियन ग्रां प्री में कितने मीटर इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है – 100 मीटर
9. जर्मनी में आयोजित ट्रैक साइक्लिंग वर्ल्ड चैंपीयनशिप में भारतीय पुरुष टीम ने कौनसा मेडल जीता है – गोल्ड मेडल
10. 22 अगस्त 2019 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की जाने वाली शिक्षक प्रशिक्षण हेतु दुनिया की सबसे बड़ी परियोजना को क्या नाम दिया गया है – स्कूल के शिक्षकों पर राष्ट्रीय पहल प्रमुख समग्र उन्नति (NISHTHA)
11. हज़रतगंज चौराहा जिसे भारत के पूर्व प्रधान मंत्री, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल चौक ’के रूप में बदला गया है कहाँ पर स्थित है –लखनऊ यू०पी०
12. बेसिक (ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत एवं चीन) जलवायु परिवर्तन पर मंत्रिस्तरीय बैठक 2019 का 28 वां सत्र कहाँ आयोजित किया गया है- साओ पाउलो ब्राज़ील
13. अंडर -12 एशियाई टेनिस टीम चैम्पियनशिप 2019 कहाँ पर आयोजित की गयी – कजाखिस्तान
14. विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स (WPFG) 2019 का 18 वां संस्करण कहाँ आयोजित किया गया है – चेंग्दु, चीन
15. आशीष कपूर किस खेल से जुड़े हैं- क्रिश गुरबक्शानी
16. ऑस्कर नामांकित पीटर फोंडा का हाल ही में निधन हुआ है वह क्या थे – एक्टर
17. मृतक ट्रिपल ऑस्कर विजेता एवं ट्रिपल बाफ्टा विजेता एनिमेटर कौन हैं जिन्हें फिल्म “हू फ्रेम्ड रोजर रैबिट” से सबसे ज्यादा जाना जाता है – रिचर्ड विलियम्स
18. किस राज्य सरकार ने श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा हेतु अटल बिहारी वाजपेयी आवासीय स्कूल लांच किए है – उत्तर प्रदेश
19. किस राज्य सरकार द्वारा “वालंटियर सिस्टम” लांच किया गया है- आंध्र प्रदेश
20. तमिलनाडु सरकार ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से किसे सम्मानित किया है – के. सिवान
21. प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पत्रकार मदन मणि दीक्षित का हाल ही में निधन हुआ है वे किस देश से थे- नेपाल
22. “जिस्क बैंक” किस देश से सम्बंधित बैंक है- डेनमार्क
23. सुर्ख़ियों में रही SUPRA स्कीम किस क्षेत्र से सम्बंध रखती है – वैज्ञानिक अनुसन्धान
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें