करेंट अफेयर्स एक लाइन में 17 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

17 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

1. उस पहले देश का नाम बताइए जिसने राष्ट्रीय आवश्यक निदान सूची (NEDL) का संकलन किया है – भारत

2. भारतीय कृषि को बदलने एवं किसानों की आय बढ़ाने हेतु  मुख्यमंत्रियों की उच्चाधिकार समिति (HPC) कीदूसरी बैठक कहाँ पर आयोजित की गई है – मुंबई, महाराष्ट्र

3. किस राज्य सरकार द्वारा छात्र उद्यमियों के लिए “ई-स्टेप” लांच किया गया है- कर्नाटक

4. भारत का पहला निजी अन्तरिक्ष विज्ञान संग्रहालय की स्थापना किस शहर में हुयी है – हैदराबाद

5. “Kashmir’s Untold Story: Declassified” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं – इकबाल चंद मल्होत्रा एवं  मारूफ रजा

6. “ऑर्डर ऑफ जायद” से किसे सम्मानित किया जाएगा – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

7. सबसे लंबी डॉक्यूमेंट्री ”100 ईयर्स ऑफ क्राइसोस्टम” को किस अवार्ड से नवाज़ा जाएगा – गिनीज अवार्ड

8. नेपाल भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 5 वीं बैठक कहाँ पर आयोजित की गयी है – नेपाल

9. विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है – 19 अगस्त

10. बच्चों में यौन शोषण के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु किट किसके द्वारा विकसित की गयी है – IIT कानपुर

11. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा भूमिगत बंकर संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ पर किया गया है – मुंबई

12. “आदि महोत्सव” नाम से 9 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीयजनजातीय उत्सव की शुरुआत कहाँ हुई है – लेह-लद्दाख

13. भारतीय कृषि को बदलने एवं किसानों की आय बढ़ाने हेतु  मुख्यमंत्रियों की उच्चाधिकार समिति (HPC) का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है – देवेंद्र फड़नवीस

14. मेक इन इंडिया ’पहल को मजबूत करने हेतु रक्षाखरीद की प्रक्रिया को संशोधित करने हेतु महानिदेशक (अधिग्रहण) की अध्यक्षता में 12-सदस्यीय उच्च-स्तरीय समिति के गठन को किसने मंजूरी दी है – राजनाथ सिंह

15. स्टार्ट-अप और प्रौद्योगिकी कंपनियों द्वारा डिफरेंशियलवोटिंग राइट्स (DVRs) के साथ इक्विटी शेयर पूंजी का भुगतान किए गए कुल पोस्ट इश्यू का कितना प्रतिशत जारी किया जा सकता है- 74%

16. किस मंत्रालय द्वारा कंपनी अधिनियम 2013 के तहत डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स (DVR ) वाले शेयरों के मुद्दे से संबंधित प्रावधानों में संशोधन किया गया है – कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय

17. दिव्यांग / शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए सुलभ शौचालय के लिए विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (DEPwD) द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी हैकथॉन को क्या नाम दिया गया है – सन – साधन

18. ओर्थपेडिक घुटने के प्रत्यारोपण की अधिकतम मूल्य सरकार द्वारा ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर(डीपीसीओ) 2013 के पैरा 20 के अनुसार कितना निर्धारित किया गया है – 10%

19. वार्षिक द्विपक्षीय नौसेना अभ्यासों का कोकण -19 श्रृंखला का 14 वां संस्करण कहाँ आयोजित हुआ है – यूनाइटेड किंगडम (यूके)

20. किस संगठन द्वारा भारत की पहली राष्ट्रीय आवश्यक निदान सूची (NEDL) को अंतिम रूप दिया गया है – भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

21. किस देश द्वारा 3 उपग्रहों के साथ स्मार्ट ड्रैगन -1 (एसडी 1) नामक वाणिज्यिक उपयोग रॉकेट लॉन्च किया गया  है- चीन

22. क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का प्रमुख कौन है, जिसके द्वारा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का चयन किया जाएगा – कपिल देव

23. 16 अगस्त, 2019 को भारत में 2021 T20 (20- 20) विश्व कप के साथ समाप्त होने पर, 2 साल के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – रवि शास्त्री

24. सैमसन सियासिया को जीवन भर के लिए किस खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया है – फुटबॉल

25. नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित, नीलम शर्मा का हाल ही में निधन हुआ है वह क्या थी – एंकर

26. मृतक पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, जिन्होंने कुष्ठ रोगियों के इलाज एवं  सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया का क्या नाम है – दामोदर गणेश बापट

27. किस देश के उपन्यासकार, रिज़िया रहमान का कैंसर एवं गुर्दे की बीमारी के कारण निधन हो गया है – नेपाल

28. सेकेंड नाइट” नामक पुस्तक का लेखक कौन है जो एक महिला के जीवन में मित्रता, प्रेम एवं हानि को वर्णित करता है- राजीव डोगरा

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें