करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
15 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1. टाटा एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट (TEDT) के सहयोग से भारतीय शैक्षिक संस्थान (IIS) कहाँ स्थापित किया जाएगा – मुंबई महाराष्ट्र
2. केंद्र-राज्य संबंधों से संबंधित सभी मामलों की प्रक्रिया में इंटर-स्टेट काउंसिल को पुनर्गठित स्थायी समिति की अध्यक्षता एवं काउंसिल के विचार-विमर्श से जुड़े सभी मामलों की सलाह एवं सिफारिश कौन करेगा- अमित शाह
3. भारतीय रेलवे के लिए एक विशेष रेलवे इकाई, कमांडो फॉर रेलवे सिक्योरिटी (कोरस) की शुरुआत किसके द्वारा की गयी है – पीयूष गोयल
4. भारत के पहले अंतरिक्ष संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया था- हैदराबाद
5. चौथा (4th) भारत-चीन मीडिया फोरम 2019 कहाँ आयोजित किया गया था- बीजिंग, चीन
6. भारत के विदेश मंत्री (EAM) डॉ० सुब्रह्मण्यम जयशंकर की बीजिंग, चीन यात्रा के दौरान भारत एवं चीन के मध्य कितने एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए है – 5
7. किस भुगतान प्रणाली ने जुलाई 2019 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार 200 मिलियन लेनदेन का आँकड़ा पार कर लिया है- आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS)
8. किस बैंक द्वारा दुनिया का पहला नकारात्मक ब्याज दर होम लोन लॉन्च किया गया है – Jyske बैंक
9. किस राज्य के डीकॉम टी एस्टेट ने चाय नीलामी केंद्र में “गोल्डन बटरफ्लाई चाय” को रु. 75,000 में बेचकर रिकॉर्ड बनाया है – असम
10. उस वैज्ञानिक का नाम बताइए जिसे तमिलनाडु सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के दौरान डॉ० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पुरस्कार से नवाज़ा है – के० सिवन
11. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के पद पर किसे नियुक्त किया गया है – वी जी सोमानी
12. किस देश की क्रिकेट टीम ने वर्सेस्टर, इंग्लैंड में आयोजित टी 20 शारीरिक विकलांगता (पीडी) विश्व क्रिकेट श्रृंखला 2019 जीती है – इंडिया
13. किस अनुभवी साहित्यकार एवं नेपाल के पहले फोटो जर्नलिस्ट का हाल ही में नेपाल के काठमांडू में निधन हो गया है –मदन मनी दीक्षित
14. भारत सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर बिल्डिंग में कितनी राशि का निवेश करने का फ़ैसला किया है – 100 लाख करोड़
15. सभी घरों में सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा कौनसा मिशन शुरू किया गया है – जल जीवन मिशन
16. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने किस राज्य की राज्यसभा के लिए नामांकन किया है – राजस्थान
17. किस देश की सरकार ने सरकारी सुविधाएँ चाहने वाले प्रवासियों को ग्रीन कार्ड न देने का फ़ैसला किया है – अमेरिकी सरकार
18. अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड ने किस देश के सैन्य अभ्यास में शामिल होने का फ़ैसला किया है – इंडोनेशिया
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें