करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
14 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- ई-आकलन योजना 2019 किस अधिनियम के तहत तैयार की गई है – आयकर अधिनियम 1961
2. गुजरात सरकार के बाद किस राज्य सरकार द्वारा ट्रेफ़िक जुर्माना काम किया गया है – उत्तराखंड
3. ‘जीवन कौशल’ पाठ्यक्रम की शुरूआत किस मंत्रालय द्वारा किया गया है- केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
4. ‘जेल में कट्टरता एवं आपराधिक गतिविधियों’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस संगठन द्वारा किया गया है – पुलिस अनुसन्धान व विकास ब्यूरो
5. ग्लोबल एंटी मिक्रोबियल रेजिस्टेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट हब का मुख्यालय कहाँ पर है- जर्मनी
6. चर्चा में रहीं महिला क्रिकेटर मीगन शुट किस देश से हैं- ऑस्ट्रेलिया
7. राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है – 14 सितम्बर
8. 2019 एशिया सोसाइटी गेम चेंजर अवार्ड हेतु किस भारतीय पुलिस अफसर को चुना गया है – छाया शर्मा
9. पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए नामित की जाने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट – एम.सी. मैरीकोम
10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य में किसानों के विकास के लिए कायी योजनाओं की शुरुआत की गयी है –झारखंड
11. एकिलिसी पोहिवा का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है वह किस देश के प्रधानमंत्री थे –टोंगा
12. किस राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में 13 हज़ार 899 बेड बढ़ाने का आदेश दिया गया है- दिल्ली सरकार
13. 4 वर्ष पुराने टैक्स विवाद को निपटाने हेतु कौनसी कम्पनी फ़्रान्स में 7600 करोड़ रुपए चुकाएगी – गूगल
14. केंद्र सरकार द्वारा किस वर्ष में हुए सिक्ख विरोधी दंगो में ब्लैकलिस्ट किए गये 312 विदेशी सिक्ख नागरिकों के नाम सूची से हटा दिए है –1984
15. किस देश द्वारा नई पोस्ट स्टडी वर्क वीज़ा पॉलिसि की घोषणा की गयी है – ब्रिटेन
16. विश्व बैंक ने फूड पार्कों के लिए कितने रुपए की सहायता देने की मंजूरी दी है – 3,000 करोड़
17. केंद्र सरकार द्वारा कितने आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गयी है –12,500
18. जनता को सरकारी प्राधिकरणों एवं विभागों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक सार्वजनिक सूचना पोर्टल “जन सूचना पोर्टल-2019” कहाँ पर लॉन्च किया गया है – राजस्थान
19. राय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का चांसलर किस दिग्गज क्रिकेटर को नियुक्त किया गया है – कपिल देव
20. ईसीबी क्रिकेट समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – एंड्रयू स्ट्रॉस
21. किस देश ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों हेतु सैन्य चिकित्सा पर भारत के पहले सम्मेलन को छोड़ा है – पाकिस्तान
22. 2019 के लिए विश्व ऊर्जा कांग्रेस (डब्ल्यूईसी) का 24 वां संस्करण कहाँ आयोजित हुआ है – अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
23. नेवी एक्सरसाइज, “समुद्र लक्ष्मण 2019” किन दो देशों के बीच आयोजित किया गया है – भारत एवं मलेशिया
24. किस संगठन द्वारा आयकर रिटर्न (ITR) की फेसलेस जांच कराने के लिए ई-आकलन योजना 2019 को अधिसूचित किया गया था – केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)
25. पेप्सीको इंडिया की सहायक कंपनी स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रांड गेटोरेड इंडिया का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है – हिमा दास
26. राष्ट्रीय वन शहीद दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है- 11 सितंबर
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें