करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
14 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1. किस राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा में 89 अनुसूचित गांवों में रहने वाले आदिवासियों द्वारा गैर-लाइसेंस प्राप्त साहूकारों से लिए गए ऋण को माफ कर दिया है- मध्य प्रदेश
2. 2019 के लिए भारत के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है – गजेंद्र सिंह शेखावत
3. 12 अक्टूबर 2019 को 3-दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2019 की मेजबानी हेतु किस शहर शहर को चुना गया है – श्रीनगर, जम्मू एंड कश्मीर
4. किस कंपनी को एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) की श्रेणी में रखते हुए आरबीआई की देखरेख में रखा जाएगा – हाउसिंग फ़ाइनैन्स कम्पनी (HFCs)
5. किस बैंक ने अपने ग्राहकों को बीमा सुरक्षा प्रदान करने हेतु आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ABHICL) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं – एक्सिस बैंक
6. FY 19 के लिए भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले बैंक मुख्य कार्यकारी कौन है- आदित्य पुरी
7. तीन दशक से अधिक के करियर में उनकी उत्कृष्ट राजनीतिक रिपोर्टिंग हेतु 2019 प्रेम भाटिया पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है – राजदीप सरदेसाई
8. ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को क्रिकेट खेल में शामिल करने हेतु किस देश के क्रिकेट संघ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की लिंग मान्यता नीति के साथ एक नए दिशानिर्देश की घोषणा की है –आस्ट्रेलिया
9. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2019 का विषय क्या था – ट्रान्सफ़ॉर्मिंग एजुकेशन
10. 15 अगस्त से पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किस देशभक्ति गीत को रिलीज़ किया गया है – वतन
11. Doodle for Google’ प्रतियोगिता का पुरस्कार 2019 किसने जीता है –Arantza Pena Popo
12. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 लॉन्च होने के साथ-साथ किस मोबाइल एप्प को लॉन्च किया गया है – स्वच्छ नगर ऐप
13. केंद्र सरकार द्वारा छह शहरों- भुवनेश्वर, चंडीगढ़, जोधपुर, पुणे, अहमदाबाद एवं किस शहर को चुना है जिन्हें सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा- हैदराबाद
14. गोगाबील को किस राज्य का पहला सामुदायिक रिज़र्व घोषित किया गया है –बिहार
15. राष्ट्रपति द्वारा कारागार के कार्मिकों को कौनसा पदक प्रदान करने की स्वीकृति दी है – सुधार सेवा पदक
16. कितने राज्यों की सरकारों ने कामगारों को कौशल प्रशिक्षण देने हेतु वस्त्र मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए है – 16 राज्यों
17. ग्वाटेमाला के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है – अलेजांद्रो जियामाटेई
18. EnKash द्वारा देश का पहला कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड किस नाम से लॉन्च किया गया है – ‘फ्रीडम कार्ड‘
19. हुआवेई ने अपने स्वयं के ऑपरेटिंग सिस्टम का अनावरण किया है उसे क्या नाम दिया गया है – हार्मोनीओएस
20. पलानी मंदिर के “पंचतीर्थम” को GI टैग प्रदान किया गया है यह मंदिर किस राज्य में स्थित है- तमिलनाडु
21. पहले भारतीय शेफ जिन्होंने फ़्रांसिसी सम्मान प्राप्त किया हैं- प्रियम चटर्जी
22. सुर्ख़ियों में रहे वेस्ले श्नाईडर किस खेल से सम्बंधित हैं – फुटबॉल
23. विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है – 13 अगस्त
24. CSR पर गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं- इंजेती श्रीनिवास
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें