करेंट अफेयर्स एक लाइन में 13 सितम्बर 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

13 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

  1. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान किसे नियुक्त किया गया है – रानी रामपाल

2. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किस राज्य में लक्कमपल्ली (lakkampally) नामक स्थान पर मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया है – तेलंगाना

3. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑड-इवन स्कीम को 4 से 15 नवंबर की अवधि में फिरसे लागू करने की घोषणा की है – दिल्ली

4. नागर विमानन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अबतक भारत के कितने  एयरपोर्ट्स सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त हो चुके हैं-55

5. किस देश ने अंतरिक्ष में पहली बार भेजे गए अपने ह्यूमनॉयड (इंसान जैसे) रोबोट ‘Fedor’ की सेवा बंद करने का फ़ैसला किया है- रूस

6. महाराष्ट्र सरकार, संयुक्त राज्य व्यापार एवं विकास एजेंसी की मदद से कितने करोड़ रुपए की लागत से आपदा प्रबंधन उपकरण लगाएगी जिससे  राज्य में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके140 करोड़ रुपए

7. वह राज्य सरकार जिसने किसानों की आय दोगुनी करने करने के लिए पहली कृषि निर्यात नीति की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश

8. डेनमार्क के किस माइक्रोबायोलॉजिस्ट की 166वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के जरिये उन्हें याद किया है – हैंस क्रिश्चियन ग्राम

9. भारत के किस स्टेडियम में ‘विराट कोहली पविलियन स्टैंड’ बनाया गया है– अरुण जेटली स्टेडियम

10. वह कौनसा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है जिसमें सूखे की समस्या से निपटने हेतु Draught Toolbox की घोषणा की गई है – UNCCD COP14

11. भारतीय थल सेना अरुणाचल प्रदेश एवं असम में पहले एकीकृत युद्ध समूह के साथ किस प्रमुख अभ्यास का आयोजन करने की योजना बना रही है- हिम विजय

12. बुलेटप्रूफ जैकट निर्यात करने वाला चौथा देश कौनसा है – भारत

13. दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में प्रदूषण से निपटने के कितने प्वाइंट का एक्शन प्लान तैयार किया है – सात

14. भारतीय थल सेना अरुणाचल प्रदेश एवं असम में पहले एकीकृत युद्ध समूह के साथ किस प्रमुख अभ्यास का आयोजन करने की तैयारी कर रही है – हिम विजय

15. भारतीय रेलवे द्वारा किस रेलवे स्टेशन पर  ‘फन जोन’ लांच किया गया है – विशाखापत्तनम

15. भारतीय प्रेस ट्रस्ट का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है – विजय कुमार चोपड़ा

17. किस प्रसिद्ध ओड़िया लेखक को 40वें सरला पुरस्कार के लिए चुना गया है – डॉ. प्रदीप दाश

18. किस राज्य सरकार द्वारा भारत के पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र’ की स्थापना का निर्णय लिया गया है – केरल

19. ग्लोबल यूनिवर्सिटी की नई रैंकिंग में टॉप 300 में किस यूनिवर्सिटी को प्रथम स्थान हासिल हुआ है – यूनिवर्सिटी आफ आक्सफ़र्ड

20. डिजिटल मॉल आफ एशिया के नाम से दुनिया का पहला वर्चुअल डिजिटल मॉल 15 दिसम्बर 2019 को किस शहर में खोला जाएगा – नोएडा

21. गूगल कम्पनी द्वारा मैलवेयर से प्रभावित कितने ऐप को प्लेय स्टोर से हटाया गया है –24 ऐप

22. देशव्यापी जागरूकता अभियान “स्वच्छता ही सेवा 2019” मिशन  का उद्ध्घाटन किसके द्वारा किया गया है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

23. तहरीक -ए- तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख नूर वाली महसुद सहित 12 अन्य लोगों को किस देश द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया है – अमेरिका

24. यूनानी मेडिकल सेंटर एवं सिद्ध क्लिनिकल रिसर्च यूनिट का उद्घाटन कहाँ पर किया गया है- सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली

25. लैंड पूलिंग पोर्टल के तहत कितने हेक्‍टेयर भूमि पंजीकृत की गई है –
6000 हेक्‍टेयर से अधिक

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें