करेंट अफेयर्स एक लाइन में 13 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

13 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स 

 

1. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस परिसर में नई गतिशील प्रकाश व्यवस्था का शुभारंभ किया गया है – संसद भवन

2. वॉटर प्लस प्रोटोकॉल, स्वच्छ नगर एप (स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 टूलकिट) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त एमएसबीएम एप किसके द्वारा लॉंच किया गया है – हरदीप पुरी (आवास एवं शहरी राज्य मंत्री)

3. वर्ष 2016 की तुलना में 2018 में पराली जलाने की घटनाओं में 41 प्रतिशत की कमी के साथ साथ किन राज्यों  के  4500 से अधिक गांव पराली जलाने से मुक्‍त हुए है – हरियाणा एवं  पंजाब

4. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा देश भर के रेलवे स्टेशन पर बिना दावे एवं  पहचान वाले वाहनो से  निपटने  हेतु किस विशेष अभियान की शुरूआत की है आपरेशन नंबर प्लेट

5. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर जुलाई 2019 में कितनी फीसदी रही है – 15

6. एम. वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति पद पर दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किस नाम से पुस्तक लॉन्च की गई है- लिस्निंग लर्निंग एंड लीडिंग

7.किस राज्य सरकार ने जनजातीय परिवार में बच्चे के जन्म एवं परिवार के सदस्य की मृत्यु पर सहायता प्रदान हेतु ‘मुख्यमंत्री मदद योजना’ आरंभ की है – मध्य प्रदेश

8. केंद्र सरकार द्वारा किस योजना के दूसरे चरण के तहत राज्यों में 5595 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को मंज़ूरी प्रदान की है- फेम इंडिया योजना

9. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय एवं कृषि मंत्रालय ने डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए किस मोबाइल एप को  लॉन्च किया है- मेघदूत मोबाइल एप

10. किस सरकार द्वारा राज्य के स्थानीय लोगों को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है- आंध्र प्रदेश

11. मध्य प्रदेश एवं गुजरात के बीच किस नदी पर बने सरदार सरोवर बांध में पानी छोड़ने पर  विवाद उत्पन्न हुआ है- नर्मदा नदी

12. किस उम्र से अधिक बच्चों को मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के अनुसार निर्धारित मानकों के अनुसार सिर पर हेलमेट पहनना अनिवार्य है- 4 वर्ष

13. नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) द्वारा संचालित आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) 2017-18 के अनुसार भारत के कितने प्रतिशत कुशल युवा बेरोजगार हैं- 33%

14. उस अधिनियम का नाम क्या है जिसके तहत व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया जा सकता है एवं उनकी संपत्ति जब्त की जा सकती है- गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन अधिनियम 2019

15. धारा 370 को हटाने बाद भारतीय सेना द्वारा जम्मू क्षेत्र में कौनसा मिशन शुरू किया गया  है जिसका कार्य  क्षेत्र में मूलभूत आवश्यकताएं सुनिश्चित एवं उपलब्ध कराना है – मिशन रीच आऊट

16. किस देश की कजिन सारा झील (5200 मीटर) तिलिचो झील (4,919 किमी) को पार करके विश्व की सबसे ऊंची झील बनी है – नेपाल

17. होटल कंपनी ओयो ने पूरे भारत में अपने होटलों में आगंतुकों को बुकिंग मूल्य के साथ मुफ्त बीमा कवच प्रदान करने हेतु  किस बीमा कम्पनी के  साथ साझेदारी की है- एसीकेओ जनरल इंश्योरेंस

18. किस पहले भारतीय न्यायाधीश को फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त किया गया है  –जस्टिस मदन लोकुर

19. कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 कहाँ पर आयोजित किया जाएगा – बर्मिंघम इंग्लैंड

20.  FIM (Fédération Internationale de Motocyclisme) Bajas World cup 2019 जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है – ऐश्वर्या पिस्से

21. किस भारतीय महिला पहलवान ने बेलारूस के मिन्स्क में 2019 में होने वाले पदक समारोह में रजत पदक जीता है – विनेस फोगट

22. हाल ही में जारी एटीपी (एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स) रैंकिंग में कौन शीर्ष पर है- नोवाक जोकोविक

23. श्रीदेवी श्रीदेवी के जीवन पर आधारित “गर्ल वूमेन सुपरस्टार” नामक पुस्तक किस अभिनेता द्वारा लिखी गयी है- सत्यार्थ नायक

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें