करेंट अफेयर्स एक लाइन में 12 सितम्बर 2019

करेंट अफेयर्स

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

12 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

  1. अब तक का सबसे बड़ा उड़ने वाला जानवर कौनसा है – क्रायोड्राकॉन बोरियस

2. फर्स्ट क्लास ऑर्डर ऑफ जायद II पुरस्कार से  किसे  सम्मानित किया गया है –  नवदीप सिंह सूरी

3. आईडीबीआई एलआईसी के साथ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेगा – एलआईसी

4. किस महिला पहलवान ने राजनीति में आने हेतु पुलिस के एसआई पद से त्यागपत्र दिया है- बबीता फोगाट

5. भारत द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय एससीओ मिलिट्री मेडिसिन सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें कौनसा देश शामिल नहीं हुआ है – पाकिस्तान

6. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 1 अक्तूबर, 2019 से सभी बैंकों हेतु नए फ्लोटिंग रेट लोन को किससे जोड़ना अनिवार्य कर दिया है – एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट

7. वह खिलाड़ी जिसे गृह मंत्रालय ने पद्म विभूषण के लिए नामांकित किया है – एम सी मैरी कॉम

8. DRDO ने किस राज्य में पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया गया है – आन्ध्र प्रदेश

9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस स्थान से स्वच्छता ही सेवा-2019 नामक पहल की शुरुआत की है – मथुरा

10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य में नये विधानसभा भवन का उद्घाटन किया गया है – झारखंड

11. वह कौनसा देश है जो अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 79वां सदस्य बना है – सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनाडिन्स

12. वह संगीत निर्देशक जिसे महाराष्ट्र सरकार के द्वारा ‘लता मंगेशकर अवार्ड’ के लिए नामित किया  गया है – ऊषा खन्ना

13. वह कौनसा शहर है जिसमें यूरेशियन आर्थिक फोरम (Eurasian Economic Forum) का आयोजन किया गया है शीआन

14. एक गैर-सरकारी उपक्रम द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वह कौनसा शहर है जिसमें सबसे अधिक स्टार्ट अप्स पाए गये हैं – नई दिल्ली

15. हाल ही में हुए टोंगा के प्रधानमंत्री एकिलिसी पोहिवा का निधन कितने वर्ष में हुआ है – 78 वर्ष

16. गुजरात के बाद अब किस अन्य राज्य ने भी ट्रैफिक जुर्माना घटाया है – उत्तराखंड

17. दिल्ली सरकार ने अस्पतालों से क्या हटाये जाने की घोषणा की है – VIP रूम

18. ब्रिटेन द्वारा किस नई पॉलिसी वीज़ा की घोषणा गयी है – पोस्ट स्टडी वर्क वीज़ा

19. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बिना शर्त बात के लिए किस देश ने साफ़ इंकार कर दिया है- ईरान

20. एयर इंडिया ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कौनसी नयी योजना शुरू की है – नमस्कार सेवा

21. महाराष्ट्र की ग्रामीण सड़कों को पक्का एवं मज़बूत करने के लिए किसने 20 करोड़ डॉलर की ऋण देने का ऐलान किया है –एशियाई विकास बैंक

22. किस देश के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोलटन को पद से हटा दिया है – अमेरिका

23. ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट की स्पीड के मामले में कौनसा देश आगे ऊपर है – सिंगापुर

24. हरियाणा राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए कौनसी दो बीमा योजनाएं शुरू की गयी है – “मुख्यमंत्री व्यपारी समुहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना” और “मुख्यमंत्री व्यपारी क्षत्रिपति बीमा योजना”

25. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा  आंध्र प्रदेश के कुर्नूल की सीमाओं में स्वदेशी रूप से विकसित कम वजन वाली किस मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है –फॉरगेट मैन-पोर्टेबल एंटीटैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM)

26. “जेलों में आपराधिक गतिविधियों एवं कट्टरता” पर राष्ट्रीय सम्मेलन किसके द्वारा की जाएगी – ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट नई दिल्ली

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 cu