करेंट अफेयर्स एक लाइन में 12 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

12 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स 

 

1. कौन सा देश विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्क्रैप (Scrap) आयातक बन गया है- भारत

2. भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (Indian National Science Academy) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – चंद्रिमा शाह

3. केंद्र सरकार द्वारा कितने प्रमुख मंत्रालयों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श पश्चात ‘पीपुल्स प्लान’ अभियान शुरू करने की योजना बनायी गयी है- 16

4.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, किस शहर में प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत अपशिष्ट की खुले में डंपिंग (Dumping) एवं दहन (Burning) माना गया हैं- दिल्ली

5. विश्व संसाधन संस्थान ( अमेरिका) द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार जल संकट से सर्वाधिक ग्रसित विश्व के 17 देशों में भारत का कौनसा स्थान है- 13वें

6. भारत ने किस देश के साथ खेल, संस्कृति एवं पारंपरिक दवाओं के क्षेत्र में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये है- चीन

7. मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा किस आईआईटी में ‘टेकएक्स’ नाम की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है – आईआईटी दिल्ली

8. किस इकाई ने भारतीय अर्थव्यवस्था एवं समाज के डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने हेतु Reliance Jio Infocomm Limited के साथ 10 साल के दीर्घकालिक रणनीतिक संबंधों का ऐलान किया है – माइक्रोसॉफ़्ट कॉर्पोरेशन

एक्सप्लेनेशन

9. स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत के किस राज्य में 15-किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर सबसे लंबे तिरंगे (राष्ट्रीय ध्वज) को फहराकर चैंपियंस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है –  रायपुर छत्तीसगढ़

10. ऑस्ट्रेलिया के ला ट्रोब विश्वविद्यालय ने 5वीं बार डॉक्टरेट की उपाधि से किसे सम्मानित किया है – शाहरुख खान

11. भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (Indian National Science Academy) की पहली महिला अध्यक्ष किसे चुना गया है- चंद्रिमा शाह

12. यस बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में किसे चुना गया है – अनुराग अदलखा

13. किस वर्ष तक भारत ने वन आवरण, रोपण बढ़ाकर लगभग 2.5 – 3 बिलियन टन कार्बन सिंक का उत्पादन करने का वादा किया है- 2032

14. बुल्गेरियन जूनियर इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2019 में महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता है – सामिया इमाद फारूकी

15. किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को पीछे छोड़कर लगातार सबसे अधिक जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाया है – थाईलैंड

16. 2021 तक हाथी दांत की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कौन सा देश तैयार है- सिंगापुर

17. यस बैंक की टैगलाइन क्या है- एक्सपीरियंस अवर एक्सपरटीज

18. विकास एवं समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य व  योगदान हेतु राष्ट्रीय युवा पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है – किरेन रिजीजू

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें