करेंट अफेयर्स एक लाइन में 11 सितम्बर 2019

करेंट अफेयर्स

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

11 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

1. ‘द लैंसेट’ पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत मलेरिया के मामलों में दुनिया में किस स्थान पर है – चौथे

2. अलीबाबा के चेयरमैन पद से किसने स्तीफ़ा दिया है – जैक मा

3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस देश के साथ संयुक्त रूप से दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया गया है- नेपाल

4. जिस राज्य सरकार द्वारा नये ट्रैफिक चालानों में लगभग 50% तक की कटौती करने की घोषणा की गई है- गुजरात

5. जिस देश के खगोलविदों द्वारा पृथ्वी के वायुमंडल का एक फिंगरप्रिंट बनाया है- कनाडा

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के किस शहर में देश का पहला ‘मेक इन इंडिया मेट्रो कोच’ लॉन्च किया है- मुंबई

7. किस देश के बीच नई दिल्ली में छठी रणनीतिक आर्थिक वार्ता (Strategic Economic Dialogue) का आयोजन हुआ है – चीन

8. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर की परिसंपत्ति तथा देनदारी के वितरण हेतु कितने सदस्यीय समिति का गठन किया गया है- तीन

9. विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है – 8 सितंबर

10. किस एनआरआई उद्योगपति को ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए चयनित किया गया है- रामी रेंजर

11. प्रधानमंत्री के नए प्रधान सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – प्रमोद कुमार मिश्रा

12. जंगली घास की खपत के मामले में जारी की गयी 120 शहरों की लिस्ट में किसे प्रथम स्थान मिला है – न्यूयार्क

13. मुंबई के पूर्व बल्लेबाज़ अमोल मजूमदार को किस देश की क्रिकेट टीम का भारत दौरे हेतु अंतरिम बल्लेबाज़ी कोच चुना गया है –  साउथ अफ़्रीका क्रिकेट टीम

14. किन 2 क्रिकेटर को नाइटहुड की उपाधि से सम्‍मानित किया गया है- जेफ्री बॉयकॉट – एंड्रयू स्ट्रॉस

15. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस ( World Suicide Prevention Day ) कब मनाया जाता है – 10 सितम्बर

16. किस देश के दस क्रिकेट खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणो से पाकिस्तान क्रिकेट शृखला से अलग रहने का फ़ैसला लिया है – श्रीलंका

17. आईफ़ोन द्वारा किस पीढ़ी के तीन नए फ़ोन लॉन्च किये गये  हैं- 11वीं पीढ़ी

18. नक्सल प्रभावित क्षेत्र की पहली आदिवासी महिला पायलट कौन है – अनुप्रिया लाकड़ा

19. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन परियोजनाओं हेतु किस बैंक के साथ समझौता किया गया है – वर्ल्ड बैंक

20. पीटीआई का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – विजय कुमार चोपड़ा

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें