करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
11 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1. उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के माणा गाँव को हेरिटेज विलेज बनाने के लिए कितने राशि की मंज़ूरी दी गयी है – 4 करोड़
2. अप्रैल – जून महीने में किस कैब कम्पनी को अबतक का सबसे बड़ा नुक़सान 2 अरब डॉलर का घाटा हुआ है – उबर
3. एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का शुभारम्भ किसके द्वारा किया गया – राम विलास पासवान
4. फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ कौन है –शुभमन गिल
5. यूरोपियन फ़ुटबाल के सबसे ज़्यादा प्राइज़ मनी वाले इंग्लिश प्रीमियर लीग में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी – 20 टीमें
6. पाकिस्तान के रेल मंत्री द्वारा समझौता एक्सप्रेस बंद करने के बाद जोधपुर से कराँची चलने वाली कौनसी एक्सप्रेस सेवा बंद की गयी है – थार एक्सप्रेस
7. भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की याद में किस पड़ोसी देश ने 1000 घी के दीपक जलाए – भूटान
8. खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर कौनसा मिशन लॉन्च किया- “लेदर मिशन”
9. राष्ट्रपति भवन में 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के लिए श्री राम नाथ कोविंद ने किस रिसेप्सन की मेजवानी की – एट होम
10. उत्तर प्रदेश में “वृक्षारोपण महाकुंभ” अभियान के तहत कितने पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया – 22 करोड़
11. काम करने वाली महिला एवं एकल पुरुष सेवा अधिकारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव (CCL) की संशोधित न्यूनतम अवधि क्या है- 5 दिन
12. कांगो गणराज्य में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है – घोटू राम मीना
13. हाल ही में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी दयानिधि नायक का निधन हुआ है वह किस राज्य से हैं- ओड़िसा
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें