करेंट अफेयर्स एक लाइन में 10 सितम्बर 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

10 सितम्बर के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

  1. मेज़बान बांग्लादेश को टेस्ट मैच में 224 रनों से किसने हराया है – अफ़ग़ानिस्तान

2. केंद्र द्वारा किस परिसंपत्ति के वितरण एवं देनदारी के वितरण के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है – जम्मू-कश्मीर

3. महाराष्ट्र की ग्रामीण सड़कों को पक्का कर राज्य में संपर्क ढाँचा बेहतर बनाने हेतु एशियाई विकास बैंक (एडीबी) कितने करोड़ डॉलर का ऋण देने वाला है –20 करोड़ डॉलर

4. किस राज्य के आनंद विभाग (Happiness Department) ने एक टाइम बैंक स्थापित करने की योजना तैयार की है- मध्य प्रदेश

5. किस राज्य के मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान में नीलगिरी तहर की संख्या में पिछले 3 वर्ष में 27% की वृद्धि हुई है- तमिलनाडु

6. पूर्व चैम्पियन मीराबाई चानू किस देश में 18 से 27 सितंबर तक होने वाली भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में भारत की सात सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी- थाईलैंड

7. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने वनडे टीम के कप्तान जेसन होल्डर एवं टी20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को हटाते हुए उनकी जगह पर किस  टीम को  जिम्मेदारी सौंपी है- कायरन पोलार्ड

8. भारत एवं किस  देश के बीच छठी रणनीतिक आर्थिक वार्ता (एसईडी) नई दिल्ली में संपन्न हुई जिसमें दोनों पक्षों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए  सहमत हुए है – चीन

9. अफगानिस्तान ने किस देश को 224 रनों से हराकर विदेश में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करायी  है- बांग्लादेश

10. एयर इंडिया अपने यात्रियों के लिये एक योजना शुरू कर रही है उसे क्या नाम दिया है – नमस्कार सेवा

11. किस महिला कांग्रेस नेता एवं अभिनेत्री ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है – उर्मिला मातोंडकर

12. आरबीआई द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कितने बैंकों में फ़्राड के मामले सामने आए है18 सरकारी बैंक

13. वह पुस्तक जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषणो पर आधारित है एवं जिसका डँसी संस्करण जारी किया गया है -लोकतंत्र के स्वर

14. किस देश के वैज्ञानिकों द्वारा अबतक का सबसे बड़ा लगभग (8 मीटर) का कंकाल खोज निकाला है -जापान

15. विदेश मंत्रालय द्वारा प्राप्त आँकड़ों के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 8 मूर्तियाँ किस देश में स्थापित है – अमेरिका

16. रूस के उप प्रधान मंत्री यूरी बोरीसोव द्वारा किस देश को अगले 18 से 19 महीनो में एस  400 एयर डिफ़ेंस मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी करने की घोषणा की है – भारत

17. राफ़ेल नडाल चौथी बार यूएस ओपन जीतकर ओपन एरा में 4 से अधिक ख़िताब जितने वाले कौनसे स्थान पर है – चौथे

18. बीसीसीआई ने हाल ही में किस राज्य के क्रिकेट संघ के नए संविधान को मंज़ूरी प्रदान की है – राजस्थान क्रिकेट संघ

19. पाकिस्तान की विकास परियोजना में किस देश ने 1 अरब डॉलर निवेश करने का फ़ैसला किया है – अमेरिका

20. भारत एवं किस बैंक ने 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है – एशियाई विकास बैंक

21. गुजरात उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश किसे नियुक्त किया गया है – विक्रम नाथ

22. किसानों को मुहैया करवाना है “CHC फार्म मशीनरी

23. एशेज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 185 रनों से किसने हराया है – ऑस्ट्रेलिया

24. नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के साथ मोतिहारी-अमलेखगंज (नेपाल) पाइपलाइन का उद्घाटन किसने किया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें