करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
10 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1. केंद्र सरकार द्वारा घोषित Human Genome Mapping Project के तहत स्कैन किये जाने वाले लोगों की संख्या है – 20,000
2. एक ऐसा राज्य जहाँ रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य स्थित है – कर्नाटक
3. किस संस्था द्वारा किये गये शोध से ‘Economics of Desertification, Land Degradation and Drought in India’ नामक रिपोर्ट जारी की है – TERI
4. नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट ने जिस ‘सुपर अर्थ’ की खोज की है उसे नाम दिया है – GJ 357d
5. ऑस्ट्रेलिया के एक विश्वविद्यालय के सर्वेक्षण अनुसार बीते 15 वर्षों में विश्वभर में मारे जाने वाले पर्यावरणविदों की संख्या है – 1558
6. श्रीनगर सेंट्रल जेल में जगह की कमी होने के कारण 25 कैदियों को किस स्थान पर स्थानांतरित किया गया है – आगरा सेंट्रल जेल
7. आयकर विभाग द्वारा 700 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया गया – तमिलनाडु
8. एकल पुरुष सरकारी कर्मचारियों हेतु बाल देखभाल अवकाश के लाभों में विस्तार को स्वीकृति दी – रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह
9. मुख्य मंत्री कृषि आर्शीवाद योजना का शुभारंभ – झारखंड सरकार
10. सड़क सुरक्षा में सुधार हेतु मोटर अधिनियम (संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा संशोधित अधिनियम – मोटर वाहन अधिनियम, 1988
11. किस बैंक ने चोलामंडलम के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए –इंडियन बैंक
12. छोटे एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) हेतु भारत का पहला कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड edom फ्रीडम कार्ड ’लॉन्च किया – एनकैश (EnKash)
13. अगले 10 वर्षों में तटीय शिपिंग एवं अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से कितना प्रतिशत माल परिवहन किया जाएगा – 25%
14. हरियाली रोपण अभियान, “वृक्षासन महाकुंभ” द्वारा किस राज्य ने एक दिन में 22 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया – उत्तर प्रदेश
15. भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौनसा है – भारत रत्न
16. रोज़गार समाचार के ई- संस्करण का शुभारम्भ किसके द्वारा किया गया – प्रकाश जावेडकर
17. यूएनआईएसए का पूर्ण रूप है – युनाइटेड नेशंस कन्वेंशन ऑन इंटर्नैशनल सेटलमेंट एग्रिमेंट्स
18. जनजातीय लोगों के ऋण को माफ़ करने की घोषणा किस राज्य सरकार द्वारा की गयी है – मध्य प्रदेश
19. सीबीआई का प्रॉसिक्यूशन डायरेक्टर के रूप में नियुक्त हुयी – सुधा रानी रेलंगी
20. मूत्र को रीसायकल करने हेतु एक सिस्टम को डिजाईन किसके द्वारा किया गया है – IIT मद्रास
21. महाराष्ट्र में सड़क अधोसंरचना सुधार परियोजना हेतु किस संगठन ने 200 मिलियन डॉलर ऋण को मंज़ूरी दी- एशियाई विकास बैंक
22. खादी व ग्राम उद्योग आयोग द्वारा राजस्थान के किस जिले में ‘लेदर मिशन’ लांच किया गया – सिरोही
23. किस देश द्वारा भारत को अवैध नशीली दवा उत्पादन एवं पारगमन वाले देशों की सूची में शामिल किया गया – अमेरिका
24. भारत की पहली क्लिनिकल इकोटॉक्सिकोलॉजी फैसिलिटी को किस शहर में लांच किया गया है – दिल्ली
PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें